दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है।

image credit:google

प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपन में नटराज की 27 फुट लंबी प्रतिमा लगाई गई है

image credit:google

दिल्ली के तमाम इलाके जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते रंगीन रोशनी से जगमग हो गए हैं।आयोजन स्थल के चारों ओर लाइटें लगाई गई हैं।

image credit:google

कुतुबमीनार को भी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है

image credit:google

image credit:google

आईटीओ स्थित विकास भवन भी तिरंगे के रंग वाली लाइटों से जगमग नजर आया

जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते, दिल्ली में विकास गाथा को पेंटिंग्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

नई दिल्ली के ITC मौर्या होटल में कई मेहमान ठहरेंगे, और यहां चाक चौबंद कड़ी की गई है