सितंबर में iPhone को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य होलीडे सीजन का फायदा उठाना है, क्योंकि दिवाली और क्रिसमस जैसे महत्वपूर्ण त्योहार सितंबर के बाद आते हैं।
image credit:google
होलीडे सीजन के दौरान, लोग आपस में गिफ्ट देते हैं, और कुछ लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, या प्रेमिका को iPhone जैसे उपहार देते हैं.
image credit:google
iPhones को सितंबर में लॉन्च करने का एक और कारण है प्रोडक्शन साइकल,है.
image credit:google
स्कूल सेशन का आरंभ भी अगस्त-सितंबर में होता है इससे Apple को भी फायदा होता है, क्योंकि कई छात्रों में iPhone के प्रति क्रेज होता है.
image credit:google
iPhone 15 सीरीज में इस साल पांच मॉडल लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, और एक अल्ट्रा वेरिएंट भी हो सकता है.