रक्षाबंधन का त्योहार 30-31 अगस्त को होगा। भाई के भाग्योदय के लिए उनकी राशि के अनुसार राखी बांधने का सुझाव

image credit:google

मेष राशि के भाई को लाल रंग की राखी चुनें, जिसे मंगल का स्वामी है। वृषभ राशि के भाई को सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधें, शुक्र का स्वामी

image credit:google

मेष, वृषभ  राशि

 मिथुन राशि के भाई की कलाई पर हरे रंग  की राखी बांधें, बुध का स्वामी।  कर्क राशि के भाई की कलाई पर चमकीले  या सफेद रंग की राखी बांधना शुभ होगा, चंद्रमा का स्वामी।

image credit:google

मिथुन, कर्क राशि 

सिंह राशि के भाई को पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधें, सूर्य का स्वामी। कन्या राशि के भाई को हरे रंग की राखी बांधें, बुध का स्वामी।

image credit:google

सिंह, कन्या राशि 

तुला राशि के भाई को चमकीले या सफेद रंग की राखी बांधें, शुक्र का स्वामी। वृश्चिक राशि के भाई की कलाई पर लाल रंग की राखी बांधें, जिससे धन-संपत्ति में लाभ हो।

image credit:google

तुला,  वृश्चिक राशि 

धनु राशि के भाई को सुनहरे या पीले रंग की राखी बांधें, जिससे नौकरी-कारोबार में लाभ मिलेगा। मकर राशि के भाई को नीले रंग की राखी बांधें, शनिदेव का स्वामी है।

image credit:google

धनु, मकर राशि  

 कुंभ राशि के भाई को नीले या आसमानी रंग की राखी बांधें, जिसे शनि का स्वामी है। मीन राशि के भाई को पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधें, जिसे देवगुरु बृहस्पति का स्वामी है।

कुंभ, मीन राशि