डेनिएल मैकगैही पहली ट्रांसजेंडर महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनने जा रही हैं.
image credit:google
वह 29 वर्षीय बल्लेबाज हैं और पहले ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं, लेकिन 2020 में कनाडा चली गई थीं.
image credit:google
मैकगैही ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में खेलने का सम्मान किया है.
image credit:google
वह ब्राजील में दक्षिण अमेरिकी महिला चैम्पियनशिप में कनाडा के लिए चार मैच खेली, जिसे कनाडा ने जीता, लेकिन इस टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं मिला था.
image credit:google
अमेरिका क्वालीफायर 4 से 11 सितंबर को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा, जिसमें अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, और मेजबान अमेरिका भाग लेंगे.
image credit:google
विजेता ग्लोबल क्वालीफायर में आगे बढ़ेगा, जहां अन्य क्षेत्रीय क्वालीफायर की टीमें बांग्लादेश में खेले जाने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.