जसप्रीत बुमराह के घर आया नया मेहमान, जानें क्या रखा नाम

image credit:google

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पिता बन गए हैं। बुमराह की पत्नी, संजना गणेशन ने उनके बेटे को जन्म दिया है।

image credit:google

बुमराह ने लिखा, 'हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है, और हमारा दिल... जितना हमने कभी सोचा था, उससे कहीं अधिक भरा हुआ है। आज सुबह, हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का स्वागत किया।'

image credit:google

उन्होंने आगे लिखा, 'हम बहुत खुश हैं। हमारे  जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो  कुछ भी लेकर आया है, उसका इंतजार नहीं कर सकते।'

image credit:google

बुमराह ने नए मेहमान का स्वागत करने के लिए एशिया कप को छोड़कर भारत लौट आए थे। बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले रहे हैं।

image credit:google

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन से शादी की थी। संजना एक टेलीविजन प्रेजेंटर हैं।

image credit:google

संजना ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, और वह फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थीं।

image credit:google

Next: First-transgender-cricketer-in-the-world

image credit:google