indira gandhi gas cylinder subsidy scheme,indira gandhi gas cylinder subsidy yojana,indira gandhi gas cylinder subsidy 05 june 2023,rajasthan indira gandhi gas cylinder subsidy festival 2023,indira gandhi gas cylinder subsidy,indira gandhi gas cylinder yojana,indira gandhi gais sabsidi yojana,indira gandhi gas subsidy india 2023-24,indira gas subsidy,rajasthan gas cylinder yojana subsidy 2023,indira gandhi gas cylinder subsidy yojana kya hai
राजस्थान सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए उन्हें आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की है जैसे कि बाल कल्याण योजना, मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना, कामधेनु बीमा योजना आदि ! सरकार आम लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य में महंगाई राहत केंद्र भी लगा रही है इस कैंप में बजट के बाद सरकार लोगों को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर देने की गारंटी दे रही है सरकार इस योजना का प्रचार पूरे प्रदेश भर में कर रही है इस योजना से 7500000 परिवारों को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर कराया जाएगा ! आइए इस लेख में हम इस योजना के बारे में विस्तार से पढ़ते हैं और किन लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा इसके बारे में जानते हैं इस टाइप की और भी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं
Rajasthan LPG Gas Cylinder in 500 rupee
इस साल राजस्थान के अंदर चुनाव होने वाले हैं तो इससे पहले राज्य की गहलोत सरकार लोगों को बजे बड़ी सौगात देने में लगी है इस क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने रसोई गैस की कीमतों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है उन्होंने प्रदेश में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत की है जिससे प्रदेश के 7500000 परिवारों को इससे काफी लाभ होगा इस योजना के अंदर लाभार्थियों को सबसे पहले गैस कंपनी को सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी बाद में कंपनी ₹500 काटकर बाकी बची हुई राशि को सब्सिडी के रूप में ग्राहक के खाते में ट्रांसफर कर देगी इस योजना के अंतर्गत हर ग्राहक को महीने में सिर्फ एक ही सिलेंडर मिलेगा अगर आप एक से अधिक सिलेंडर लेना चाहोगे तो आपको दूसरे सिलेंडर पर किसी प्रकार की कोई भी सब्सिडी मुहैया नहीं कराई जाएगी
किसी भी उपभोक्ता को इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें सबसे पहले खाद्य विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा पंजीकरण करवाने के लिए कुछ मापदंड भी सरकार ने रखे हैं पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया सरकार ने 3 अप्रैल से राज्य भर में शुरू कर दी है !
प्रदेश में हैं 73 लाख लाभार्थी
राजस्थान में आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल के करीब एक करोड़ 7548000 गैस कनेक्शन है इससे करीब 750 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। इसके तहत बीपीएल वालों को 610 रुपए का मिलेगा और उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर 410 रुपए का दिया जाएगा। इस योजना वालों को केंद्र सरकार पहले ही 200 रुपए सस्ता सिलेंडर देती है।
Rajasthan LPG gas cylinder subsidy: क्या हैं इसके फ़ायदे
इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना का लाभ प्रदेश के हर व्यक्ति को नहीं मिलेगा केवल वही व्यक्ति इस योजना के लिए लाभार्थी हैं जो बीपीएल या उज्जवला योजना की श्रेणी में आते हैं और आपको खाद्य विभाग के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण भी करवाना अनिवार्य है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में उज्ज्वला योजना में 69 लाख 20 हजार और 3 लाख 80 हजार बीपीएल गैस कनेक्शन है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 जुलाई को 3500000 लोगों के अकाउंट में सब्सिडी ट्रांसफर की थी अगस्त महीने में भी सब्सिडी की किस्ते जल्दी ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाएंगे इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी और और सहायता के लिए आप 181 पर कॉल कर सकते हैं
लाभ लेने के लिए ये होगी पात्रता
- लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- लाभार्थी का बैंक अकाउंट जन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- लाभार्थी को हर महीने गैस खरीदने के बाद गैस रसीद का पंजीकरण करवाना होगा
- लाभार्थी बीपीएल या उज्जवल योजना किस श्रेणी का होना चाहिए
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र
- लाभार्थी का जनाधार कार्ड
- गैस कनेक्शन कॉपी
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते का विवरण