Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2023 जैसे आप सब जानते है की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023 MP के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने एक नई योजना को शुरू कर दिया है medhavi chhatra yojana की शुरुआत राज्य के मेधावी छात्र युवाओ को उचित शिक्षा देने के लिया योजना को शुरू किया है । इस medhavi chhatra yojana के तहत राज्य के जिन मेधावी छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं परीक्षा में 70% और वालिका और वलिकए ने सीबीएसई ओर आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक पास किया है उन्हें उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का एक मौका दिया जाएगा MP राज्य सरकार द्वारा। प्रिय दोस्तों अगर आप भी इस medhavi chhatra yojana का लाभ लेना चाहते हैं आपको हमारा पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Mukhyamantri Medhavi Yojna
जिन मेधावी छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं परीक्षा में 70% और वालिका और वलिकए ने सीबीएसई ओर आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक पास किया है उन्हें उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का एक मौका दिया जाएगा medhavi scholarship porta के अंतर्गत इस योजना का फायदा युवाओ को दिया जायेगा यदि आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो आप अपना ऑनलाइन के माध्यम से मेधावी छात्र के लिए आवेदन कर सकते हैं इस मेधावी छात्र योजना 2023-24 के तहत विश्वविद्यालय एवं महा विश्वविद्यालय में जो फीस लगती है वह MP राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी इससे गरीब परिवार के छात्र अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं।
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार द्वारा |
उदेश्य | उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता |
लाभर्थी | मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राओं |
शुरू कब हुई | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल पोर्टल | http://shikshaportal.mp.gov.in/ |
मेधावी छात्र योजना 2023 के उदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023 MP के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने एक नई योजना को शुरू कर दिया है मेधावी छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं परीक्षा में 70% और वालिका और वलिकए ने सीबीएसई ओर आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक पास किया है
medhavi scholarship portal लाभ
- medhavi scholarship को एमपी सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपये की मदत दी जाएगी।
- इस शासकीय योजना में राज्ये सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, बीए, बीएससी, बीकॉम, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक और अन्य सभी ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए पूरी फीस देगी।
- सरकारी कॉलेज के युवाओ के लिए मदत सीधे कॉलेज को दी जाएगी।
- निजी कॉलेज के युवा को सीधे अपने बैंक खातों में मदत मिलेगी।
- आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भरके इस गवर्नमेंट योजना का फायदा उठा सकते है।
- इस medhavi scholarship योजना से राज्य के सभी मेधावी छात्र और छात्राओं को उत्तम भविष्य मिलेगा। जिससे वे अपने परिवार और अपने देश को आगे बड़ा सके।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत स्टेकहोल्डर्स की सूची
- स्कॉलरशिप जांच अधिकारी
- संस्थान
- मेरीटोरियस विद्यार्थी
- ऑफिस या कॉलेज डिजिग्नेटिड और विभागीय अथॉरिटी
- ऑफिस या कॉलेज द्वारा अधिग्रहित डिस्पर्सल क्षेत्रीय निकाय
- एनसीसी
- नोडल बैंक के लिए डिजिटल साइन इन पेमेंट ऑर्डर की प्रक्रिया
- स्किन पीएमयू सेंटर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के निदेशक
medhavi scholarship portal के अनुसार महत्वपूर्ण जानकारी
जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत आने पर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर पूरी लागत शासन द्वारा वहन की जाएगी. अनुदान प्राप्त, अशासकीय इंजीनियरिंग या प्रायवेट कॉलेज में प्रवेश लेने पर सरकार 1.50 लाख रुपये या वास्तविक शिक्षण शुल्क में से किसी एक को देगी। NEET नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर भी धन मिलेगा. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में स्थित किसी निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस या बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर भी धन मिलेगा।
Medhavi Yojna MP भी छात्रों को मिलेगा जो राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों और दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई करने के लिए कामन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) या स्वयं कॉलेज द्वारा आयोजित परीक्षाओं से प्रवेश प्राप्त करते हैं। राज्य शासन मध्यप्रदेश में भारत सरकार के सभी कॉलेजों और संस्थानों में ग्रेजुएशन प्रोग्राम, इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम और ड्यूल डिग्रीकोर्स (मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री) की पूरी लागत भरेगा। राज्य शासन के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज जिसमें बी.एस.सी., बी.ए., बी.कॉम., नर्सिंग, पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रम तथा स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) की पूरी फीस राज्य शासन द्वारा वहन की जावेगी।
MMVY 2023 के लिए विद्यार्थी का आधार कार्ड आवश्यक
- नामांकन पत्र
- फीस विवरण और रसीद
- सामूहिक आईडी
- बैंक अकाउंट पासबुक में आधार लिंक
- आय का प्रमाणपत्र
- स्थायी निवास का प्रमाणपत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- दसवीं श्रेणी का मार्कशीट
- :12 वीं कक्षा का मार्कशीट
- विश्वविद्यालय या कॉलेज में प्रवेश का प्रमाण पत्र
- मोबाइल संख्या
- पासपोर्ट साइज तस्वीर का पहचान पत्र
- फीस विवरण और रसीद
- सामूहिक आईडी
- बैंक अकाउंट पासबुक में आधार लिंक
- आय का प्रमाणपत्र
- स्थायी निवास का प्रमाणपत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- दसवीं श्रेणी का मार्कशीट
- :12 वीं कक्षा का मार्कशीट
- विश्वविद्यालय या कॉलेज में प्रवेश का प्रमाण पत्र
- मोबाइल संख्या
- पासपोर्ट साइज की तस्वीर
mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
- युवा को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana पर आ जाना होगा।
- जिसके बाद आवदेक के सामने नया होम पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर Click करें।
- जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा आप को ध्यान पूर्वक आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
- mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी
- अब आपको सभी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी जिसके पश्चात सबमिट बटन पर Click करना होगा
mmvy portal FAQ
mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
युवा को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana पर आ जाना होगा।
medhavi scholarship portal लाभ
medhavi scholarship को एमपी सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपये की मदत दी जाएगी।